शिमला (एमबीएम न्यूज): हिमाचल प्रदेश पथ परिवहन निगम के सहायक उप निरीक्षक की धुनाई कर दी गई। धुनाई करने वाला और कोई नहीं, बल्कि एचआरटीसी का ही कंडक्टर था। हालांकि मामला, चंद रोज पुराना है, लेकिन चर्चा में है।
हुआ यूं कि 3 मार्च को एचआरटीसी के सहायक उप निरीक्षक रूप सिंह ने बस में परिचालक भगत राम को जुआ खेलने से मना किया। इस पर भगत राम ने दूसरे परिचालक के साथ अपने ही निगम के अधिकारी से गाली-गलौच शुरू कर दी। यहां तक की कंडक्टर ने धुनाई भी की। इसी बीच एचआरटीसी के सहायक उप निरीक्षक ने अपने बेटे कपिल को मदद के लिए बुलाया।
बेटे ने जब पिता को बचाने की कोशिश की तो उसे भी लोहे की रॉड व डंडों से पीटते हुए नतीजा भुगतने की धमकी दी। मामला ढली का है, लिहाजा पुलिस ने आईपीसी की धारा 353, 332, 504, 506 व 34 के तहत मामला दर्ज किया है। ढली में तैनात एएसआई संतोष राज को जांच की जिम्मेदारी दी गई है।