ऊना (एमबीएम न्यूज़) : पुलिस थाना के तहत बसाल में एक कार अनियंत्रित होकर सड़क से नीचे जा गिरी। जिससे कार में सवार पांच लोग घायल हुए हैं। घायलों को 108 की मदद से जिला अस्पताल पहुंचाया गया। पुलिस ने मामले की जाँच शुरू कर दी है।
जानकारी के अनुसार रायपुर मैदान निवासी दिनेश कुमार, उमेश कुमारी, प्रभा, तरसेम व दो वर्षीय रूद्रांश कार में सवार होकर पठानकोट की तरफ जा रहे थे। बसाल में अचानक ही कार अनियंत्रित हो गई। इसी दौरान कार दुर्घटनाग्रस्त हो गई। हादसे में कार सवार परिवार के पांचो सदस्य गंभीर रूप से घायल हो गए।
स्थानीय लोगों ने कड़ी मशक्कत कर उनको कार से बाहर निकाला व 108 की मदद से अस्पताल पहुंचाया।
उधर एसपी दिवाकर शर्मा ने कहा कि पुलिस मामले की जांच कर रही है।
Leave a Reply