फर्नीचर की दुकान में लगी आग, दमकल विभाग ने मौके पर पहुंच बचाए 20 लाख

हमीरपुर(एमबीएम न्यूज़): शहर में फर्नीचर की दुकान अचानक आग की लपटों से घिर गई। अचानक लगी आग के चलते करीब 3 लाख रूपए का नुकसान हो गया, जबकि दमकल विभाग ने मौके पर पहुंच कर करीब 20 लाख रूपए की संपत्ति का बचाव कर लिया। इस घटना में फर्नीचर की दुकान में रखा कीमती सामान आग की भेंट चढ़ गया है।

Demo
       जानकारी के मुताबिक शहर के वार्ड नंबर 4 के नजदीक गांधी गेट में दुकान नंबर 8 में प्रवीण कुमार नामक व्यक्ति फर्नीचर की दुकान करता है। इस दुकान में सोफा सेट, अलमारी, टीवी ट्रॉली, स्कूल बैग, प्लास्टिक का फर्नीचर व अन्य फर्नीचर बेचा जाता है। अचानक सुरक्षा कर्मचारियों को इस तरफ ध्यान चला गया। लिहाजा धुंए के साथ जलने की आ रही बदबू से कर्मी समझ गए कि यहां किसी दुकान में आग सुलग रही है।
       इतने में दुकान नंबर 8 के भीतर से आग की लपटें उठना शुरू हो गई। चारों तरफ सूचना मिलते ही भगदड का माहौल बन गया। लिहाजा विभाग के कर्मचारियों ने करीब 1 घंटे की मुश्कत के बाद आग पर काबू पा लिया। बावजूद इसके दुकान में करीब तीन लाख रूपए का नुकसान हो गया है।
      दमकल विभाग के आंकलन अनुसार नुकसान का आंकडा तीन लाख तक है और बचाए गए सामान की कीमत करीब 20 लाख रूपए है।

by

Tags:

Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *