ऊना (एमबीएम न्यूज़) : पुलिस थाना ऊना के तहत गांव घंडावल में अज्ञात शातिरों ने घर के बाहर खड़ी हुई एक ऑल्टो कार पर हाथ साफ कर दिया है। पीडि़त ने मामले की शिकायत पुलिस के पास दे दी है। जिस पर पुलिस ने कार्रवाई शुरू कर दी है।
जानकारी के अनुसार घंडावल निवासी रामदेव शर्मा ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि वह 1 मार्च को देर सायं को अपनी ऑल्टो कार एचपी 36-7560 को अपने घर के बाहर खड़ी कर दी। जब अगली सुबह उठे तो देखा कि कार वहां से गायब थी। जिस पर उन्होंने हर संभावित स्थान पर कार को ढूंढा, लेकिन कोई अता-पता न चला।
पीडि़त ने मामले की सूचना पुलिस को दी। पुलिस टीम ने मौके पर पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया व पीडि़त के ब्यान कलमबद्ध कर लिए हैं। पीडि़त रामदेव की गाड़ी की कीमत कुल 75,000 आंकी जा रही है। जिससे वह मानसिक रूप से परेशान है। पीडि़त ने पुलिस से गुहार लगाई है कि चोरी के मामले में शीघ्र उचित कार्रवाई अमल में लाई जाए।
उधर एसपी दिवाकर शर्मा ने बताया कि पुलिस मामले की जांच कर रही है। स्थानीय लोगों से भी मामले को लेकर पूछताछ की जा रही है।