पोस्ट कोड 556 का मामला सीएम जयराम ठाकुर के दरबार

शिमला (एमबीएम न्यूज): एक अरसे से लंबित पोस्ट कोड संख्या 556 का मामला मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के दरबार पहुंच गया है। मुख्यमंत्री से मुलाकात कर अभ्यार्थियों ने कहा कि 18 अक्तूबर 2016 को भर्ती प्रक्रिया शुरू हुई थी। 28 अप्रैल 2017 को लिखित परीक्षा के बाद उत्तीर्ण अभ्यार्थियों को टंकण परीक्षा के लिए बुलाया गया।

      नतीजा 16 फरवरी 2018 को घोषित कर दिया गया। इसमें 3452 अभ्यार्थी उत्तीर्ण हुए। इस भर्ती में 70 प्रतिशत अभ्यार्थियों के कंप्यूटर डिप्लोमा सोसायटी एक्ट के तहत निजी संस्थानों से हैं। अभ्यार्थियों ने कहा कि जिस तरीके से पोस्ट कोड संख्या 447 में सोसायटी एक्ट व संस्थानों के डिप्लोमों को मान्यता दी गई है, उसी तरह से 556 में भी भर्ती प्रक्रिया की जाए।

       अभ्यार्थियों ने सीएम से जल्द से जल्द नतीजा घोषित करने का आग्रह भी किया है।


by

Tags:

Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *