नाहन मेडिकल कॉलेज से गायब हुई गर्भवती नाबालिग…चूक के कारण नहीं मिला न्याय 

 नाहन ( एमबीएम न्यूज़ ): मेडिकल कॉलेज में एक गर्भवती नाबालिग युवती पहुंची थी, लेकिन कौन थी- कहां से आई थी, इसकी जानकारी कॉलेज के प्रबंधन के पास नहीं है। अब मेडिकल कॉलेज का प्रशासन पल्ला झाड़ने की कोशिश कर रहा है। दरअसल हुआ यूं कि एक नाबालिग अस्पताल चैकअप के लिए पहुंची। इस दौरान जब तैनात डॉक्टर ने पुलिस को सूचना देने की कोशिश की तो पिता के साथ आई युवती अपना तमाम रिकॉर्ड लेकर खिसक गई। 
   संशय इस बात पर है कि जब नाबालिग सामान्य चैकअप के लिए आई थी तो उसे मैटरनिटी वार्ड में क्यों भेजा गया, क्योंकि रूटीन चैकअप ओपीडी में होना चाहिए था। हैरान कर देने वाली बात यह भी है कि कॉलेज प्रशासन को यह तक नहीं पता चला  है कि लड़की के चले जाने के बाद ड्यूटी पर तैनात चिकित्सक ने पुलिस को सूचित किया या नहीं। इतना तय हो गया है कि अज्ञात नाबालिग लड़की शारीरिक शोषण का शिकार हुई है।  मामला सीधा-सीधा आईपीसी  की धारा 376 व पोक्सो एक्ट से जुड़ा हुआ है।
    कॉलेज प्रशासन की बड़ी चूक यह  है कि समय रहते ही पुलिस को सूचित नहीं किया गया। अगर गर्भवती नाबालिग अपने परिजनों के साथ रिकॉर्ड को लेकर भाग खड़ी हुई तो भी तत्काल प्रभाव से पुलिस को सूचित किया जाना चाहिए था, ताकि पीड़िता को न्याय मिल सकता।
 उधर कॉलेज के मेडिकल अधीक्षक डॉक्टर केके पराशर ने पल्ला झाड़ते हुए कहा कि सुबह के वक्त एक नाबालिग गर्भवती चैकअप के लिए आई थी। ड्यूटी पर तैनात डॉक्टर ने पुलिस को सूचित करने का प्रयास किया तो परिजनों के साथ रिकॉर्ड लेकर लौट गई। उन्होंने कहा कि फिलहाल यह कहना मुश्किल है कि ड्यूटी पर तैनात चिकित्सक द्वारा पुलिस को सूचित किया गया या नहीं। उन्होंने कहा कि युवती के ट्यूब में गर्भधारण हुआ था, लिहाजा इसका ऑपरेशन ही होता है। उन्होंने कहा कि बच्चादानी में गर्भ नहीं था। उन्होंने कहा कि संभवत: मैटरनिटी  वार्ड में एमरजेंसी की स्थिति में चैकअप किया गया होगा, लेकिन मेडिकल अधीक्षक यह नहीं बता सके कि अगर इमरजेंसी थी तो लड़की की जान को भी तो जोखिम हो सकता था। लिहाजा उसे जाने क्यों दिया गया।

108 में  लाई  गई थी लड़की !

बताया जा रहा है कि 108 में लाई गई लड़की को दाखिल कर लिया गया था। जब उसे पुलिस के आने की बात पता चली तो परिजन उसे लेकर गायब हो गए। सूत्रों के अनुसार प्रात:काल 108  सेवा के माध्यम से बस अड्डा के नजदीक से एक नाबालिग लड़की को उसके अभिभावकों के साथ इलाज के लिए मेडिकल कालेज लाया गया। आपातकालीन वार्ड में शुरूआती जांच के बाद लड़की को मैटरनिटी वार्ड में जांच के लिए भेजा तो पता चला कि वह गर्भवती है। इसके बाद पुलिस को सूचना देने का मामला उठा। जैसे ही यह बात लड़की को पता चली तो आनन-फानन में बिना स्टाफ को बताए वह अपने बैड से गायब हो गई। सूत्रों के अनुसार गर्भवती होने वाली उक्त नाबालिग लड़की के साथ उसके पिता व अन्य अभिभावक भी आए थे।


by

Tags:

Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *