विधायक नरेन्द्र ठाकुर ने सात किसानों को 6 लाख 15 हजार रूपए के चैक किए वितरित

 हमीरपुर(एमबीएम न्यूज़ ): कृषि प्रौद्योगिकी प्रबंधन अभिकरण तथा कृषि विभाग के संयुक्त तत्वावधान में सोमवार को अणु  स्थित राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान के सभागार में एक दिवसीय जिला स्तरीय किसान मेले का आयोजन किया गया जिसमें जिला के सभी विकास खंडों के 800 से अधिक किसानों ने भाग लिया। समारोह में सदर जिला विधानसभा चुनाव क्षेत्र के विधायक नरेन्द्र ठाकुर ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की।

  किसानों को चैक वितरित करते हुए विधायक नरेंद्र ठाकुर 
   उन्होंने किसानों का आहवान किया कि वह कृषि पैदाबार को बढ़ाने के लिए विभाग द्वारा चलाई जा रही विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं  तथा नवीनतम तकनीकों को अपनाएं। उन्होंने बताया कि इस वर्ष बजट की अधिकतम धन राशि  कृषि क्षेत्र में व्यय की जा रही है ताकि प्रधानमंत्री  नरेन्द्र मोदी द्वारा 2022 तक किसानों की आय को दोगुना करने के लक्ष्य को प्राप्त किया जा सके।
   उन्होंने कहा कि जिला में सिंचाई की सुविधाएं कम होने के बावजूद विभाग किसानों को चैक डैमों ए माइक्रो सिंचाई योजनाओं के माध्यम से कृषि, फल तथा सब्जियों की पैदावार को बढ़ाने के लिए निरंतर प्रोत्साहित कर रहा है। इसके परिणामस्वरूप बहुत से किसान जिला में पारम्परिक कृषि के साथ 2 नक्दी फसलों को भी उगा रहे हैं। विधायक नरेन्द्र ठाकुर ने कहा कि बेसहारा पशुओं तथा जंगली जानवरों से किसानों की फसलों को सुरक्षित रखने के लिए सरकार ठोस नीति बनाने जा रही है।
   उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री संरक्षण योजना के अंतर्गत  सोलर फैंसिंग के लिए किसानों को सामूहिक अथवा व्यक्तिगत रूप से अपनाने पर 50 प्रतिशत उपदान प्रदान किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि खडडों तथा नालों पर बड़े डैम बनाकर वर्षा जल संग्रहण की आवश्यकता पर बल दिया ताकि  जिला में प्रत्येक किसान के खेत  को सिंचाई की सुविधा उपलब्ध होने के साथ भू जल स्तर भी पर बना रहे।
  उन्होंने किसानों  का आहहवान किया कि वह शून्य लागत प्राकृतिक तथा जैविक कृषि को अपनाएं  जिससे भूमि की उर्वरा शक्ति बनी रहेगी तथा लोगों को पौष्टिकता से भरपूर उत्पाद उपलब्ध होंगे जो स्वास्थ्य के लिए अति लाभदायक हैं।
  मुख्यातिथि ने विकास खंड बमसन, हमीरपपुर, बिझड़ तथा भोरंज के सात किसानों नरेश कुमार, सत्या देवी, प्रेम चंद शर्मा , संतोष कुमारी, लीला देवी, शमशेर सिंह  तथा चंद्रकांता को ट्रैक्टर, पॉवर टिल्लर तथा पॉवर वीडर की खरीद पर उपदान के रूप में  6 लाख 15 हजार रूपए की राशि के चैंक भी वितरित किए।

by

Tags:

Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *