नाथी देवी अधीक्षक ग्रेड 1 की सेवानिवृति पर विदाई समारोह आयोजित..

हमीरपुर(एमबीएम न्यूज़ ): डा. राधा कृश्णण मेडिकल कॉलेज जिला में कार्यरत अधीक्षक ग्रेड 1 की सेवानिवृति पर विदाई समारोह का आयोजन किया गया। इस अवसर पर कॉलेज प्राचार्य डा. अनिल चौहान व मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. सावित्री कटवाल ने नाथी देवी अधीक्षक ग्रेड 1 को टोपी, शाल व स्मृति चिंह भेंट कर सम्मानित किया।
   इस मौके पर कॉलेज स्टाफ सहित सी.एम.ओ कार्यालय स्टाफ ने भी अपनी उपस्थिति दर्ज करवाई। मंच का संचालन करते हुए विद्या सागर ने नाथी देवी के पूरे कार्यकाल के बारे में सभी कर्मचारियों को अवगत करवाया। उन्होंने बताया कि  नाथी देवी ने स्वास्थ्य विभाग में 40 वर्ष सेवाएं दीं।
   इस दौरान प्रीतिभोज का भी आयोजन किया गया। इस मौके पर डा. ए.के भारद्वाज, डा. आरती चौहान, डा. अनिल वर्मा, डा. पुष्पेंद्र वर्मा, डा. हर्षवर्धन, कुलदीप सिंह, राम सिंह,डा. अरविंद कौंडल, स्नेहलता, प्रदीप, मस्त राम, कमलजीत, अमित शर्मा, सूर्यकांत, अनु निराला, अनिल, विशाल राजेश, रघुनंदन, सुनील पाठक, संजय पठानियां, सपना, मंजू, प्रीतां, पवन जसवाल, सुनील पाठक, रीना, सतपाल, रीता, सहित अन्य मौजूद रहे।

by

Tags:

Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *