बिलासपुर (अभिषेक मिश्रा) : राज्य स्तरीय नलवाडी मेले के सफल आयोजन को लेकर जिला प्रशासन ने शुक्रवार को एक बैठक का आयोजन किया। इस बारे में जानकारी देते हुए उपमंडल दंडाधिकारी
प्रियंका वर्मा ने कहा कि राज्य स्तरीय नलवाडी मेला 17 मार्च से 23 मार्च तक लूहणू मैदान में आयोजित किया जा रहा हैं।
उन्होंने बताया कि मेले के लिए डोम, प्लाटों का आबंटन 5 मार्च को 12 बजे से आरंभ होगा। उन्होंने बताया कि डोम, झूला प्लाॅट लेने के इच्छुक व्यक्ति अपनी टैक्नीकल बिड 5 मार्च को 11:30 बजे तक 50 हजार रूपए की धरोहर राशि नकद या बैंक ड्राफ्ट जो कि उपायुक्त एवं अध्यक्ष राज्य स्तरीय नलवाड़ी मेला बिलासपुर के नाम पर हो, उपमंडल दंडाधिकारी कार्यालय में देना होगा।
उन्होंने बताया कि पैन नम्बर व गत तीन वर्षों का अनुभव का प्रमाण पत्र प्रस्तुत करना होगा। उन्होंने बताया कि अधोहस्ताक्षरी को बिना कारण बताए निलामी की प्रक्रिया को रदद करने का अधिकार होगा।