ITI  की 13वीं जिला स्तरीय पुरूष-महिला वर्ग खेलकूद एंव सांस्कृतिक प्रतियोगिता का शुभारम्भ 

बिलासपुर( अभिषेक मिश्रा):  जिला के निजी एवं राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों की 13वीं जिला स्तरीय पुरूष व महिला वर्ग की खेलकूद एंव सांस्कृृतिक प्रतियोगिता का शुभारम्भ आज राजकीय औद्योगिक संस्थान जिला के प्रांगण में हुआ। शुभारम्भ समारोह में उपायुक्त  विवेक भाटिया ने मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की। इस अवसर पर उन्होंने मार्च पास्ट की सलामी ली और ध्वजारोहण करने के उपरान्त अनुशासन से खेलने की शपथ दिलाकर खेलकूद प्रतियोगिता का शुभारम्भ किया।
     जिला के विभिन्न प्रशिक्षण संस्थानों से आए खिलाड़ियों को सम्बोधित करते हुए उन्होंने कहा कि बच्चों को अनुशासन में रहकर खेल को खेल की भावना से खेलना आवश्यक है और खेल गतिविधियों को आगे बढ़ाने के लिए अच्छे वातावरण का होना भी जरूरी है। उन्होंने कहा कि बच्चों का कौशल विकास तभी सम्भव हो सकता है जब वे प्रशिक्षण के साथ-साथ नशे से दूर रहकर खेल व सांस्कृृति गतिविधियों में भी बढ़चढ़ कर भाग लें।
    उन्होंने कहा कि औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों में बच्चों की रूचि के अनुसार प्रशिक्षण दिया जाता है जिसके माध्यम से बच्चें नियमित रूप से प्रशिक्षण प्राप्त कर कुशल हो कर स्वरोजगार प्राप्त कर सकते है। उन्होंने कहा कि राज्य स्तरीय नलवाड़ी मेले में इस वर्ष औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान के लिए अलग से एक प्रदशर्नी स्टाॅल आवंटित किया जाएगा जिसमें आईटीआई प्रशिक्षुओं द्वारा स्वंय तैयार किए गए अच्छे व बेहतर किस्म के मॉडल्स प्रदर्शनी में प्रदर्शित करने होंगे।
  उन्होंने कहा कि शिक्षा विभाग के उप निदेशक को भी स्कूली फर्नीचरों की मुरम्मत आईटीआई प्रशिक्षुओं से ही करवाने के निर्देश दिए गए है। उन्होंने आईटीआई प्रशिक्षुओं से आह्वाहन किया कि वे अपने-अपने क्षेत्र में कुछ नया करने का प्रयास करें। उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन हमेशा ही आईटीआई के प्रशिक्षुओं द्वारा अलग-अलग ट्रेडों में हासिल किए गए प्रशिक्षण एवं कौशल को और अधिक कुशलता प्रदान करने के लिए केन्द्र सराकर की आॅपरेंटंसशिप स्कीम जिला में लागू करने जा रहा  है।
    उन्होंने कहा कि खेल गतिविधियों को बढ़ावा देने के लिए इस जिला स्तरीय खेलकूद एवं सांस्कृतिक प्रतियोगिता में प्रथम आने वाली आईटीआई को जिला प्रशासन द्वारा भी सम्मानित किया जाएगा । प्रधानार्चाय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान एवं प्रधान आईटीआई खेलकूद संघ कुलदीप चन्द चडडा ने मुख्य अतिथि को टाॅपी, शाॅल पहनाकर व स्मृृतिचिन्ह देकर सम्मानित करने के उपरान्त अपने सम्बोधन में बताया कि  जिला स्तरीय पुरूष एवं महिला वर्ग की छः दिवसीय खेलकूद एवं सांस्कृतिक प्रतियोगिता एक मार्च तक चलेगी।
   उन्होंने बताया कि पुरूष वर्ग में जिला की 11 टीमों के 256 प्रशिक्षु बच्चे भाग ले रहे है  जबकि महिला वर्ग की प्रतियोगिताऐं 27 फरवरी से आरम्भ की जाएगी। उन्होंने जिला प्रशासन का सहयोग के लिए आभार व्यक्त किया। मार्च पास्ट में बेहतर प्रस्तुती देने के लिए न्यु डोगरा आईटीआई जिला ने प्रथम स्थान हासिल किया जबकि मां सन्तोषी आईटीआई घुमारवीं को द्वितीय तथा राजकीय आईटीआई बिलासपुर को तृृतीय स्थान हासिल हुआ। कबड्डी  प्रतियोगिता का प्रथम मेैच मां सन्तोषी आईटीआई घुमारवीं तथा हिल्ज प्राईवेट आईटीआई के बीच खेला गया ।
   इस अवसर पर प्रधानाचार्य आईटीआई मण्डी तरूण कुमार, प्रधानाचार्य आईटीआई घुमारवीं अंशुल भारद्वाज, हिमाचल प्रदेश आईटीआई संघ के महासचिव परमानन्द आजाद, खेल कूद प्रभारी नन्द किशोर, प्रधानाचार्य आईटीआई बरठीं अजेश कुमार, आयोजन सचिव ताराचन्द धीमान, प्रधान ग्राम पंचायत बामटा सीमा चन्देल, प्रेम औद्योगिक क्षेत्र बिलासपुर के प्रधान प्रेम डोगरा, महासचिव दीपचन्द, मस्तराम वर्मा, अमरनाथ शर्मा, जयपाल, लीला शर्मा सहित विभिन्न आईटीआई के पीटीआई व बड़ी संख्या में खेलप्रेमी व आईटीआई प्रशिक्षु उपस्थित रहे ।

by

Tags:

Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *