नलवाड़ी मेले के दौरान मंच सज्जा ओैर बैठने का उचित प्रबंध किया जाएगा….SDM प्रियंका वर्मा 

बिलासपुर(अभिषेक मिश्रा): राज्य स्तरीय नलवाड़ी मेला 17 मार्च से 23 मार्च तक लूहणू के मैदान मे मनाया जा रहा है। राज्य स्तरीय नलवाड़ी मेले को गौरवमयी बनाने के लिए मंच बनाने और मंच की सज्जा और वीआईपी गैलरी बनाने, बैठने की व्यवस्था, सांउड सिस्टम इत्यादि आवश्यक प्रबन्धों के बारे में एसडीएम प्रियंका वर्मा की अध्यक्षता में सम्बन्धित अधिकारियों और गैर सरकारी सदस्यों के साथ बैठक आयोजित की गई।
  एसडीएम प्रियंका वर्मा ने कहा मेले के दौरान सभी आवश्यक प्रबन्ध किए जाएंगे। उन्होंने बताया कि मेले में मंच बनाने, मंच की सज्जा, सांउड सिस्टम तथा बैठने की उचित व्यवस्था की जाएगी ताकि कलाकारों को अपनी प्रस्तुतियां देने में कोई परेशानी न हो और दर्शक भी सांस्कृतिक कार्यक्रमों का भरपूर आनन्द उठा सकें।
  उन्होंने लोक निर्माण विभाग, आईपीएच विभाग, वन विभाग तथा बिजली विभाग को मेले के दौरान प्रयोग में लाए जाने वाले आवश्यक सामान को समय पर उपलब्ध करवाने तथा पुलिस विभाग को मेले के दौरान उचित कानून व्यवस्था बनाए रखने तथा स्वच्छता की भी पूर्ण व्यवस्था रखने के लिए सम्बन्धित विभाग को निर्देश दिए।
  बैेठक में मंच की उंचाई बढ़ाने पर भी विचार विमर्श हुआ तथा गैर सरकारी सदस्यों से भी आवश्यक सुझाव लिए गए। उनहोंने लोगों से भी आह्वाहन किया कि मेले के सफल आयोजन के लिए अपना सम्पूर्ण सहयोग प्रदान करें। बैठक में समस्त अधिकारियों के अतिरिक्त गैर सरकारी सदस्यों ने भी भाग लिया।

by

Tags:

Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *