108 एम्बुलेंस सेवा पायलटों के बेहतरीन कार्य के लिए उपायुक्त ने थपथपाई पीठ…
हमीरपुर(एमबीएम न्यूज़ ): उपायुक्त राकेश कुमार प्रजापति ने जिला में आपातकालीन सेवाओं के अंतर्गत नादौन तथा सुजानपुर विकास खंड में 108 ऐंबुलैंस सेवा के बेहतरीन कार्य करने, एम्बुलेंस के बेहतर रख-रखाव तथा अच्छी माईलेज के लिए वाहन चालक जगत राम, श्रवण कुमार, मुलख राज तथा दिनेश कुमार को स्मृति चिन्ह तथा प्रमाण पत्र प्रदान कर सम्मानित किया।
स्मृति चिन्ह व प्रमाण पत्र देकर सम्मानित करते DC
उन्होंने 108 एम्बुलेंस सेवा से जुड़े सभी कर्मचारियों को अपनी ड्यूटी को ईमानदारी से करने के लिए प्रोत्साहित किया। उन्होंने 108 एम्बुलेंस में सेवारत चालकों तथा अन्य कर्मचारियों की सराहना करते हुए कहा कि ये कर्मचारी चौबीस घंटे आपातकालीन परिस्थितियों में शहर तथा गांव में लोगों को बेहतरीन सेवाएं प्रदान कर रहे हैं।
इस अवसर पर 108 एम्बुलेंस के कार्यक्रम प्रबंधक विक्रांत गोसांई, जिला प्रभारी पंकज शर्मा भी उपस्थित थे।
Leave a Reply