दो गुटों में मारपीट, क्रॉस केस दर्ज…

हमीरपुर(एमबीएम न्यूज़ ): पुलिस थाना सुजानपुर के अंतर्गत गरोडू में दो पक्षों में मारपीट हुई है। पुलिस ने दोनों पक्षों की शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है। कर्मी देवी पत्नी पुरुषोत्तम सिंह निवासी गरोडू डडवाला, सुजानपुर ने शिकायत दर्ज करवाई है कि  दोपहर बाद करीब दो बजे घर के पास सड़क किनारे भैंस को लेकर खड़ी थी।
   इस दौरान राजकुमार पुत्र खेमराज निवासी टिक्कर स्कूटी पर आया और स्कूटी रोककर इसके साथ गाली गलौज करने लगा। इस दौरान उसने इसके साथ मारपीट की। साथ ही रोशन लाल पुत्र सुहडू राम गांव टिक्करी ने भी इसके पति के साथ मारपीट की। मारपीट के दौरान दोनों को चोटें आई हैं।
   वहीं रोशन लाल ने भी पुरुषोत्तम चंद और उसके बेटे संजय ने उसका रास्ता रोका और उसके साथ मारपीट की। पुलिस ने दोनों पक्षों की शिकायत के आधार पर मामला दर्जकर कार्रवाई शुरू कर दी है। उधर, एएसपी बलबीर सिंह का कहना है कि पुलिस ने क्रॉस केस दर्जकर कार्रवाई शुरू कर दी है। मामले की जांच जारी है।

by

Tags:

Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *