फोरलेन निर्माण कम्पनी ने आयोजित किया नेत्र जांच शिविर… अस्पताल मरिंडा में होंगे ऑपरेशन

बिलासपुर(अभिषेक मिश्रा): जिला की ग्राम पंचायत फटोह के तहत आने वाली राजकीय वरिष्ठ मध्यमिक विद्यालय फटोह में फोरलेन निर्माण कम्पनी के सौजन्य से एक दिवसीय नेत्र जांच शिविर के आयोजन से सीएसआर ऑफिसर कमल जीत गिल की देख-रेख में कैम्प का आयोजित किया गया। गिल ने जानकारी देते हुए बताया कि इस प्रकार के कैम्प फोरलेन निर्माण 2014 में पहला नेत्र जांच कैम्प जिला के हरलोग में लगया गया था, 2015 में स्वारघाट में 2016 के औहर में, 2017 में कोठीपुरा व स्वारघाट में तथा 2018 में 18 फरवरी इतवार को फटोह में आयोजित किया गया।

नेत्र जाँच करवाती बुजुर्ग महिला
    इस शिविर में जिला बिलासपुर व मंडी तक के लोगों ने लगभग 560 के करीब नेत्रों की जांच की गयी। नेत्र चिकिस्तक डाक्टर रोहित व डाक्टर पंकज ने बताया कि जिन मरीजों के मोतियाबिन्द के ऑपरेशन होने हैं उनकी संख्या 150 के करिब हैं उनका मोतियाबिंद का ऑपरेशन पालमपुर के आंखों के सबसे बड़े अस्पताल मरिंडा में होगा। कम्पनी द्वारा मरीजों को दी गई तिथि के अनुसार अस्पताल तक ले जाने वह ऑपरेशन करने के बाद उन्हें घर तक पहुंचाने का जिम्मा कम्पनी का ही होगा और ऑपरेशन का सारा खर्च कम्पनी ही अदा करेगी और दवाइयां भी निशुल्क फोरलेन निर्माण कम्पनी ही देंगी।
   कमल जीत गिल ने बताया कि फोरलेन कम्पनी द्वारा आज तक 600 के लगभग कम्पनी द्वारा मरीजों की आंखों के ऑपरेशन करवा चुकी है। कैम्पों का आयोजन कंपनी द्वारा जारी रहेगा। कुछ स्थानीय लोगों ने मरीजों के साथ आए परिजनों के खाने-पीने का भी आयोजन किया गया था। इन्होंने बताया कि फोरलेन निर्माण कम्पनी के आईएलएन्ड एफएस के सौजन्य से कैम्पों का आयोजन किया जाता है।

by

Tags:

Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *