विशेष स्वच्छता अभियान के तहत बावडी की साफ-सफाई तथा क्लोरिनेशन…..

नाहन(एमबीएम न्यूज़ ): जिला ग्रामीण विकास अभिकरण, विकास खण्ड कार्यालय नाहन तथा सिंचाई एवं जन स्वास्थ्य विभाग के सयुक्त तत्वाधान में शुक्रवार को “मेरा हिमाचल-स्वच्छ हिमाचल“ सौ दिवसीय विशेष स्वच्छता अभियान के तहत केन्द्रीय आदर्श कारागार नाहन के समीप हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी के साथ लगती प्राचीन बावड़ी की साफ-सफाई तथा क्लोरिनेशन किया गया।

बावड़ी की साफ़-सफाई करते स्थानीय
     यह जानकारी देते हुए सरकारी प्रवक्ता ने बताया कि विशेष स्वच्छता अभियान के तहत 17 फरवरी को नाहन के विला राऊंड तथा कालीस्थान तालाब की साफ-सफाई का कार्य किया जाएगा जबकि 20 फरवरी को प्रत्येक सरकारी कार्यालय परिसरों के अतिरिक्त आस-पास के क्षेत्रों और जिला में स्थापित सभी उद्योगों में भी साफ-सफाई का कार्य किया जाएगा जबकि जिला के सभी विकास खण्ड अधिकारी अपने-अपने खण्डो में सार्वंजनिक स्थानों, ग्राम पंचायत में पंचायती राज संस्थानों के प्रतिनिधि, स्वयं सहायता समूह, युवक मण्डल ठोस तरल कचरा इत्यादि एकत्रित कर उसका निपटारा करेगे।
   उन्होंने बताया कि 3 मार्च से 14 मार्च, 2018 तक जिला की प्रत्येक ग्राम पंचायतों में उप ग्राम सभाएं आयोजित कर पांच वर्षो के लिए कूडा कचरा प्रबन्धन के लिए कार्ययोजना बनाई जाएगी जबकि 25 मार्च से 22 अप्रेल, 2018 तक ग्राम सभाओं को आयोजन कर ठोस तरल कचरा प्रबन्धन  की कार्य योजना को अन्तिम रूप देकर स्वीकृति प्रदान की जाएगी। इस अवसर पर खण्ड विकास अधिकारी नाहन अरविन्द गुलेरिया, डीआरडीए, विकास खण्ड कार्यालय नाहन, सिंचाई एवं जन स्वास्थ्य विभाग तथा नगर पालिका नाहन के सफाई कर्मचारियों ने भाग लिया।

by

Tags:

Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *