मंडी(एमबीएम न्यूज़): पूरे प्रदेश की तरह जिला में भी मॉक ड्रिल का आयोजन किया गया। राज्य सरकार के निर्देशों के तहत यह मॉक ड्रिल आयोजित की गई थी। जिला में यह मॉक ड्रिल पूरी तरह से सफल रही। बनाई गई स्थितियों के अनुसार जिला के सुंदरनगर में 8 तीव्रता वाला भूकंप आया और उपरांत इसके जिला प्रशासन ने पूरे जिला में सायरन और अन्य माध्यमों से लोगों तक संदेश पहुंचाना शुरू कर दिया।
इसके बाद एनडीआरएफ, पुलिस, होमगार्ड, सर्व और अन्य समाजसेवी संस्थाओं ने मिलकर राहत एवं बचाव कार्य शुरू कर दिया। जिला के विभिन्न स्थानों पर आपदा राहत केंद्र बनाए गए थे जहां पर घायलों को लाकर उनका उपचार किया गया।
जिला प्रशासन की तरफ से आयोजित इस मॉक ड्रिल में स्थानीय लोगों ने भी बढ़चढ़ कर भाग लिया। डीसी ऋग्वेद ठाकुर ने बताया कि मॉक ड्रिल पूरी तरह से सफल रही है और इससे इस बात का पता चला है कि आपदा से निपटने के लिए प्रशासन पूरी तरह से तैयार है।