23 पंचायत प्रतिनिधियों के साथ सरकार के सौ दिन कार्य योजना पर बैठक

रिकांगपिओ( जीता सिंह नेगी) : विकास खंड कल्पा के 23 ग्राम पंचायतों के प्रधान, उपप्रधान व पंचायत सचिव, सहायक की विशेष बैठक विकास खंड कार्यालय मे समाज शिक्षा एंव खंड योजना अधिकारी प्यारे लाल नेगी की अध्यक्षता में हुई। बैठक में ग्रामीण विकास विभाग एंव पंचायती राज की ओर से सौ दिन के एक्शन प्लान बारे जिसमें स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण तथा बीपीएल सूची में अपात्र परिवारों को हटाने और पात्र परिवारों को जोडने कार्यक्रमों के बारे विस्तार से जानकारी दी गई।
     समाज शिक्षा एंव खंड योजना अधिकारी ने कहा कि स्वच्छ भारत मिशन के तहत पंचायती राज संस्थानों, स्वंय सहायता समूह, युवक मंडल, महिला मंडल व ग्राम पंचायत के सभी सदस्यों की ओर से प्राकृतिक जल स्रोतो, निजी टेंकों, सार्वजनिक स्थानो की सफाई की जाएगी। इस के अतिरिक्त ठोस व तरल कचरा प्रबंधन बारे उप ग्रामसभा तथा ग्राम सभा मे पांच वर्षीय योजना भी तैयार की जाएगी। उन्होने कहा कि बीपीएल सूची मे अपात्र व्यक्तियों को हटाने के लिए शिकायत 13 फरवरी 2018 तक पंचायत व खंड कार्यालय मे की जा सकती है।
    उन्होने कहा कि शिकायतकर्ता नाम रहित, हस्ताक्षरित शिकायतों, प्रार्थना पत्रो को भी स्वीकार किया जाएगा। कोई भी व्यक्ति बीपीएल से सबंधित जानकारी दूरभाष संख्या 01786-222225 से प्राप्त कर सकता है। समाज शिक्षा एंव खंड योजना अधिकारी ने बैठक मेें उपस्थित सभी पंचायत प्रतिनिधियों से निवेदन किया कि वे सरकार की ओर से निर्धारित सौ दिन के कार्य योजना को सफल बनाने के लिए बढ-चढ कर भाग ले ताकि इन योजनाओ का लाभ आम जनता को मिल सके।

by

Tags:

Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *