उप-तहसील परागपुर एवं लगडू में भरे जायेंगे स्टाम्प विक्रेता के पद

धर्मशाल(एमबीएम न्यूज़ ): उपायुक्त कांगड़ा संदीप कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि उप-तहसील परागपुर एवं लगडू के लिए तीन-तीन स्टाम्प विक्रेता के पद भरे जाने प्रस्तावित है।
   उन्होंने कहा कि इसके लिए दसवीं कक्षा में प्राप्त प्रतिशत इच्छुक उम्मीदवार अपने आवेदन पत्र 20 फरवरी, 2018 तक उनके कार्यालय अथवा नायब तहसीलदार, सब तहसील परागपुर एवं लगडू के कार्यालय में प्रस्तुत कर सकते हैं।
   उन्होंने कहा सभी प्रार्थी अपने नाम, पता, 10वीं कक्षा में प्राप्त अंकों की प्रतिशतता, अन्य उच्च शिक्षा तथा आई.आर.डी.पी. प्रमाण पत्र इत्यादि दस्तावेज अपने प्रार्थना पत्र के साथ भेजना सुनिश्चित करें।

by

Tags:

Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *