छ: महीनो से पानी की बूंद बूंद को तरस रहा है पटटा गांव, सात दिनों में न हुआ समाधान तो….

बिलासपुर(अभिषेक मिश्रा):  घुमारवी के साथ लगती पंचायत पटटा के गांव के लोग पिछले छ: महिनों से पानी की बूंद बूंद को तरस रहे है। इस समस्या को लेकर एसडीएम शशिपाल शर्मा को युवा अध्यक्ष व पूर्व पटटा पंचायत के उपप्रधान रवि ठाकुर के नेतृत्व एसडीएम को ज्ञापन सौंपा गया है। ज्ञापन में गांव के लोगो ने एसडीएम को बताया कि आजकल डबल लेन सड़क का कार्य चला हुआ इस कारण सड़क की खोदाई के कारण पानी की पाइपें उखाड़ दी गई है जिससे गांव मे पानी की समस्या उत्पन हुई है।

पानी की समस्या को लेकर SDM से मिलते लोग
    इन लोगो ने यह भी आरोप लगाया गया है कि यह समस्या ठेकेदार की कथित लापरवाही के कारण बनी हुई है। ठेकेदार ने पानी की पाइपें उखाड़ दी है तथा जोड़ने की जहमत नहीं उठा रहा है। लोगो ने कंपनी के कार्यो पर ऊंगली उठाते हुए आरोप लगाया है कि कंपनी के अधिकारियों से बार बार आग्रह करने पर पानी का छिड़काव नही करते हैं जिससे गांव के गाड़ियों के लोग टायरो से उड़ने वाली धूल से परेशान है तथा समय पर पानी का छिड़काव न होने की वजह से और उड़ने वाली धूल से लोग बिमारियों की चपेट में भी आ सकते है।
   लोगो ने प्रशासन को चेतावनी देते हुए कहा कि अगर सात दिनों के अंदर समस्या का समाधान नहीं हुआ तो लोग एनएच 103 पर खाली बर्तनो के साथ धरना प्रदर्शन करेगे जिसकी सारी जिम्मेदारी प्रशासन की होगी। लोगो ने प्रशासन से आग्रह किया है कि कंपनी के अधिकारीयो से शीघ्र बात कर दिन में पांच बार पानी का छिड़काव करे जिससे लोग उड़ने वाली धूल से परेशान न हो। लोगो ने एसडीएम को यह भी बताया है कि जहाँ भी डबल लेन का कार्य चला हुआ है वहाँ पर यह कंपनी के अधिकारी कोताही बरत रहे हैं जिस कारण हर गांव का आदमी धूल मिटटी से परेशान हैं।
   इस प्रतिनिधि मंडल में भाग सिह ठाकुर, मार्शल प्रितम सिह, शशि ठाकुर, बिमला देवी, रीना ठाकुर, मनोज कुमार, अंजु कुमारी, निर्मला देवी, कृष्ण सिह, बिमला देवी, रेनु कुमारी, दमोदरी देवी, सुनीता देवी, सरोज कुमारी, सुनील कुमार, किरण देवी सहित कई लोग मौजूद थे।पटटा पंचायत के पूर्व उपप्रधान रवि ठाकुर ने कहा कि लोगों ने इस समस्या को लेकर कई बार पहले भी प्रशासन को अवगत करवाया है पर प्रशासन के ढुल मुल रवैइये के कारण लोग इस समस्या से पीस रहे हैं। एसडीएम शशिपाल शर्मा ने कहा कि पटटा गांव के लोगो का प्रतिनिधि मंडल पानी की समस्या को लेकर आया था, गांव के लोगो को आश्वान दिया है कि प्रमुखता के साथ शीघ्र समस्या का समाधान कर दिया जाएगा।

Posted

in

,

by

Tags:

Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *