नाहन में भड़की चिंगारी…पद्मावत फिल्म के खिलाफ भंसाली का पुतला फूंक जताया विरोध
नाहन (एमबीएम न्यूज़): पद्मावत फिल्म के विरोध में सोमवार को नाहन में जबरदस्त प्रदर्शन किया गया। ग्रामीण राजपूत एकता मिशन ने फिल्म को रिलीज करने के खिलाफ जमकर विरोध प्रदर्शन किया। इस दौरान राजपूत एकता मिशन से जुड़े लोगों ने फिल्म के निर्देशक संजय लीला भंसाली का पुतला भी फूंका।
फिल्म के विरोध में उतरे व पुतला फूंकते राजपूत
इससे पूर्व जल्द रिलीज हो रही पदमावत फिल्म के विरोध में राजपूत एकता मिशन ने शहर में रैली निकाली। विभिन्न हिस्सों से होते हुए रैली डीसी कार्यालय पहुंची, जहां उन्हें ज्ञापन सौंपा गया। सीएम को भेजे ज्ञापन में एकता मिशन ने पदमावत फिल्म पर जल्द बैन लगाने की सिफारिश की है।
इससे पूर्व एकता मिशन के पदाधिकारियों व सदस्यों ने नारेबाजी करते हुए कहा कि राजपूत फिल्म को कतई भी बर्दाश्त नहीं करेंगे। यह फिल्म हिंदू धर्म के खिलाफ है। हिंदू धर्म को नीचा दिखाने के लिए जानबूझ कर फिल्म तैयार की गई है। मिशन ने सेंसर बोर्ड के खिलाफ भी जमकर नारेबाजी की।
इस अवसर पर सोमनाथ, आशीष ठाकुर, रोहित, सुरेंद्र विक्रम, आशु, अभय, जंगवीर, नीरज व सन्नी समेत 4 दर्जन के करीब एकता मिशन के सदस्य उपस्थित रहे।
Leave a Reply