कुल्लू(एमबीएम न्यूज़ ): धार्मिक पर्यटन नगरी मणिकर्ण में पुलिस ने एक व्यक्ति को चरस के साथ धर दबोचा है। पुलिस ने व्यक्ति को नाके के दाैरान पकड़ा है और उसके कब्जे से2 किलो 504 ग्राम चरस बरामद की है। एसपी कुल्लू शालिनी अग्निहोत्री ने बताया कि मणिकर्ण पुलिस ने घाटी में नाका लगा रखा था और इस दौरान एक व्यक्ति की शक के आधार पर तलाशी ली तो उसके कब्जे से अढ़ाई किलोग्राम चरस बरामद की है।

व्यक्ति को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है और साथ में चरस को भी अपने कब्जे में लिया है। शालिनी ने बताया कि पुलिस ने व्यक्ति के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर कथित आरोपी को न्यायालय में पेश करने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। उन्होंने बताया कि चरस के साथ पकडे़ गए व्यक्ति की पहचान संजू गुरंग निवासी नेपाल के रूप में हुई है।
Leave a Reply