मंडी(एमबीएम न्यूज़): जिला पुलिस ने शहर के साथ लगते पुलघराट के पास नाके के दौरान एक नेपाली से 2किलो 420 ग्राम चरस की खेप बरामद की है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार यह नेपाली मनीकर्ण से लुधियाना जा रही पंजाब रोडवेज की बस में सफर कर रहा था। पुलिस ने नाके पर बस को रूटीन चैकिंग के लिए रोका।

Demo pic
जब नेपाली के सामान की तलाशी ली गई तो उसमें से चरस बरामद हुई। बाद में तोलने पर इसका वजन 2 किलो 420 ग्राम पाया गया। पुलिस ने नेपाली को तुरंत प्रभाव से गिरफ्तार कर लिया।
एसपी मंडी अशोक कुमार ने बताया कि नेपाली मूल के व्यक्ति के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज करके कार्रवाही की जा रही है। उन्होंने बताया कि चरस कहां से लायी गयी और कहां ले जाई जा रही थी इसकी जाँच पड़ताल की जा रही है।