बिलासपुर में मुस्लिम समुदाय ने जलाया फारूख अब्दुला का पुतला

बिलासपुर(अभिषेक मिश्रा):  मुस्लिम राष्ट्रीय मंच के प्रदेश सह-संयोजक एवं भाजपा मुस्लिम नेता मुनीर अख्तर लाली की अध्यक्षता में जिला में फारूक अब्दुला का पुतला जलाया गया। इस मौके पर मुस्लिम राष्ट्रीय मंच की प्रदेश इकाई के कार्यकर्ताओं ने जमकर नारेबाजी की और फारूख अब्दुला व अभिनेता ऋषि कपूर के विरुद्ध जमकर गुब्बार भी निकाला। इस दौरान मुस्लिम राष्ट्रीय मंच के प्रदेश संयोजक केडी हिमाचली ने विशेष रूप से शिरकत की।

         केडी हिमाचली ने कहा कि पीओके हिंदुस्तान का है और हम हिंदुस्तानी पीओके को पाकिस्तान से लेकर रहेंगे। जम्मू कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री फारूक अब्दुला द्वारा पीओके पर दिए बयान की कड़ी निंदा करते हुए उन्होंने कहा कि अब्दुला पाकिस्तानी प्रेम में इस कद्दर संठिया गए हैं कि वह एक देश द्रोही जैसी भाषा वाले रहे हैं। उन्होंने शंका जताते हुए कहा कि कहीं पाक तथा चीन की शह पर तो ऐसा षड्यंत्र नहीं रचा जा रहा है, जिससे हिंदुस्तान में अमन चैन भंग करने के लिए नफरत फैलाई जाए।

         उन्होंने कहा कि फारूक अब्दुला हिंदुस्तान के 25 करोड़ मुसलमानों के नेता नहीं हैं। तो उन्हें भारत की एकता, अखंडता व संप्रभुता पर टिप्पणी करने का हक किसने दिया है? वह भी किसी के झांसे में आने वाला? उन्होंने अब्दुला को देश की जनता से माफी मांगने की सलाह देते हुए कहा कि ओवैसी, अब्दुला, अन्सारी जैसे नेता पाकिस्तानी जिन्हा बनने के दिव्य सपने छोड़ दें। हिंदुस्तान का मुस्लिम समाज अब अपना भला-बुरा जानने लगा है। वह किसी के झांसे में आने वाला नहीं। मुसलमानों का शोषण इन्हीं लोगों की संकीर्ण सोच के कारण होता रहा है।

          अगर आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सबका साथ सबके विकास के नारे के साथ देश के 125 करोड़ भारतीयों को एक लड़ी में पिरोकर सभी को देश की मुख्यधारा में खड़ा करने का बीड़ा उठाया है तो इनको तकलीफ क्यों होने लगी? इन कट्टरवादी व मौका परस्त नेताओं को दर किनारे कर इनके चगुंल से बाहर निकालकर देश में एकता व भाईचारा कायम करने में अपना सहयोग दें।

        उन्होंने कहा कि उन्हें शकां है कि पाक व चीन की शह पर अब्दुला गैर जिम्मेदराना बयानबाजी देकर देश में नफरत के बीज बो रहे हैं। पाकिस्तान में ही पीओके से लेकर वलूचस्ना गिलगित तथा नल्टीस्तान में कवाईली मुस्लिम सुरक्षित नहीं हैं। वह भारत में मोदी जी से सहायता मांग रहे हैं।


Posted

in

,

by

Tags:

Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *