हमीरपुर(एमबीएम न्यूज़ ): जिला के सभी पांचों निर्वाचन क्षेत्रों की मतगणना जिला बॉय स्कूल में 18 दिसंबर को होगी। यह जानकारी जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त संदीप कदम ने बुधवार को मतगणना की तैयारियों को लेकर आयोजित समीक्षा बैठक की अध्यक्षता करते हुए दी। उन्होंने कहा कि मतगणना के लिए कर्मचारियों को चुनाव आयोग की तरफ से प्रशिक्षण भी दिया जाएगा ताकि मतगणना का कार्य सुचारू रूप से हो सके।
उपायुक्त संदीप कदम ने कहा कि सभी निर्वाचन क्षेत्रों की ईवीएम मशीनें कड़ी सुरक्षा व्यवस्था में स्ट्रांग रूम में रखी गई हैं तथा चुनाव आयोग के दिशा निर्देशों के अनुसार ही मतगणना के पुख्ता प्रबंध भी किए जाएंगे। उपायुक्त संदीप कदम ने सभी रिर्टेनिंग अधिकारियों को मतगणना की आवश्यक तैयारियों के पूर्व प्रबंध करने के भी दिशा निर्देश दिए गए हैं इसके साथ ही मतगणना के दौरान मीडिया सेंटर भी स्थापित किया जाएगा।
उपायुक्त संदीप कदम ने कहा कि इस दौरान जिला में यातायात को सुचारू रूप से चलाने के लिए भी प्लान तैयार किया जा रहा है ताकि किसी भी स्तर लोगों को परेशानी नहीं झेलनी पड़े। उन्होंने कहा कि राजनीतिक दलों के एजेंट्स को भी समय पर प्रवेश पत्र बनाने की अपील की गई है। संदीप कदम ने कहा कि है जिला के बॉय स्कूल में मतगणना केंद्रों में भी सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए जाएंगे इसकी विडियोग्राफी भी की जाएगी। इस अवसर पुलिस अधीक्षक रमन मीणा, एडीएम रत्न गौतम सहित सभी पांचों उपमंडलों के उपमंडलाधिकारी तथा तहसीलदार भी उपस्थित थे।