ऊना (एमबीएम न्यूज़) : पुलिस चौकी पंडोगा के तहत गांव ईसपुर में पेश आए सड़क हादसे में एक 24 वर्षीय युवक की मौत हो गई। मृतक की पहचान दीपक पुरी पुत्र बलराज निवासी अप्पर कोटला के रूप में हुई है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों के हवाले कर दिया है। पुलिस मामले की जांच शुरू कर दी है।
जानकारी के अनुसार कोटला निवासी दीपक पुरी शुक्रवार रात को गगरेट की तरफ से अपनी बाईक पर सवार होकर घर की तरफ वापिस लोट रहा था। ईसपुर पहुंचने पर उसकी बाईक अचानक ही अनियंत्रित हो गई। जिससे वह सड़क पर जा गिरा। हादसा इतना जबरदस्त था कि उसकी मौके पर ही मौत हो गई। स्थानीय लोग जब मौके पर पहुंचे तब तक उसकी मौत हो गई थी।
पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम क्षेत्रीय अस्पताल ऊना में करवाकर परिजनों के हवाले कर दिया है। क्यास लगाए जा रहे हैं कि दीपक की बाईक किसी जानवर से टकरा गई। इस हादसे में उसकी मौत हो गई।
उधर, एसपी संजीव गांधी ने बताया कि पुलिस मामले की जांच कर रही है। स्थानीय लोगों से भी पूछताछ की जा रही है।
Leave a Reply