कुल्लू (एमबीएम न्यूज़) : बंजार उपमंडल की पलाहच पंचायत के गांव गल्वाहधार में व्यक्ति के पैर फिसलने के कारण मौत हो गई। मामले की तफ्तीश में जुटे एएसआई मोहर लाल ने बताया की मृत व्यक्ति के पत्नी कैला देवी के बयानों के अनुसार मृतक कुंज लाल उम्र 58 साल पुत्र परस राम गांव गल्वाहधार पलाहच बंजार अपने घर से बाहर शौच के लिए निकला तो अचानक घर के आंगन में पैर फिसले के कारण नीचे की ओर लुढ़क गया। जिस कारण उसे चोटें आई तो तुरंत गांव वालों ने घायल अवस्था में बंजार अस्पताल लाया गया जहां उसे डाक्टरों द्वारा मृत घोषित कर दिया गया।
बंजार थाना प्रभारी कर्म चंद राव द्वारा मामले की पुष्टि करते हुए कहा कि मृतक कुंज लाल के शव को बंजार अस्पताल में डाक्टरों द्वारा पोस्टमार्टम करवा के परिजनों को साैंप दिया गया है।
Leave a Reply