उमेश ललित (धर्मपुर): उपमंडल की सरसकान पंचायत में शुक्रवार रात्रि एक जीप दुर्घटनाग्रस्त हो गई, जिसमें दो व्यक्ति घायल हो गए। जीप (एचपी 28ए-1527) सीमेंट लेकर सरसकान के भुरका गांव आई थी।
हादसे के वक्त वाहन में चालक रमेश चंद पुत्र प्रकाश चंद निवासी कांढा पत्तन और संजय कुमार पुत्र दिलू राम निवासी सरसकान केबिन में फंस गए, जिन्हें ग्रामीणों ने कड़ी मशक्कत के बाद बाहर निकाला। घायलों को अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी।
वहीं जांच के लिए मौके पर आई पुलिस का कहना है कि हादसा आवारा पशुओं को बचाने के चक्कर में हुआ।
Leave a Reply