जंजैहली (लीलाधर चौहान) : सराज विधानसभा क्षेत्र के तहसील मुख्यालय थुनाग में मनाया जाने वाला पांच दिवसीय मेला सराज दीप उत्सव इस बार भी रावमापा थुनाग के स्कूल मैदान में मनाया गया जिसका समापन 22 अक्तुवर को हो चुका है कि पांच दिन गुजर चुके है मगर अभी तक स्कूल के मैदान में कूडा कचरा और पॉलिथीन से भरा हुआ है, जिससे स्कूल परिसर में गंदगी का आलम है।
जानकारी के अनुसार यह मेला थुनाग पंचायत द्वारा आयोजित किया गया कि सफाई करना भूल गई है। आपको बता दे कि इस स्कूल मैदान के गंदगी के आलम में रावमापा थुनाग और राकेपापा थुनाग के सैंकडों छात्र व छात्राओं को मजबूरी में खेलना व जाना पड रहा है क्योंकि इसके अलावा मैदान भी नहीं है। इसी मैदान में रावमापा थुनाग के छात्र व छात्राओं को मिड-डे मिल भी करवाया जाता है, जिससे स्कूल प्रशासन और थुनाग पंचायत पर स्वच्छता को लेकर सवाल ही सवाल निकलते है।
क्या कहते है प्रधानाचार्य रावमापा थुनाग
इस बारे में रावमापा थुनाग के प्रधानाचार्य होशियार सिंह ने बताया कि वे दो दिनों से स्कूल में नहीं थे कि उन्हें इस मामले बारे जानकारी नहीं है मगर शीघ्र ही इस पर जांच होगी।
क्या कहते है उपप्रधान थुनाग
इस बारे ग्रांम पंचायत थुनाग के उपप्रधान खेम सिंह से बात हुई तो उन्होने बताया कि सफाई हेतु ठेका दिया गया है शीघ्र होगी।