बिलासपुर (एमबीएम न्यूज़) : बिलासपुर में आगामी 19 नवंबर को पावर जिम के बैनर तले बाडी बिल्डिंग प्रतियोगिता का आयोजन करवाया जा रहा है। इस प्रतियोगिता में पूरे हिमाचल के बाडी बिल्डरों के भाग लेने की उम्मीद है। प्रतियोगिता के सफल आयोजन को लेकर की जा रही तैयारियों से पूर्व बैठक का आयोजन पावर जिम के साभागार में संचालक मोहित बंसल की अध्यक्षता में किया गया।
मोहित ने बताया कि वर्तमान युवा पीढ़ी नशे की गर्त में निरंतर धंसती जा रही है, बाडी बिल्डिंग एक ऐसी कला है, जिससे जुडऩे वाला युवा नशे व्यसन आदि बुराईयों से सदा के लिए दूर रहता है। जो कि भविष्य के लिए एक अच्छी बात है। उन्होंने कहा कि बिलासपुर के कई युवाओं को जिम, एक्सरसाईज और बाडी बिल्डिंग की कला से जोड़ कर नशे से दूर करने के सफल प्रयास किए गए है। मोहित ने बताया कि इस प्रतियोगिता में मिस्टर नार्थ इंडिया रह चुके मिस्टर रूपांकर पब्बी तथा सैंटी सिंह भी शिरकत करेंगे!
इस प्रतियोगिता को मुख्य दो कैटेगिरी में बांटा गया है। जिसमें बाडी बिल्डिंग शो और फिटनेस मॉडल स्पर्धा होगी। प्रतियोगिता में मिस्टर हिमाचल का चयन होगा जबकि फिटनेस में भी एक प्रतिभागी को अव्वल घोषित किया जाएगा। विजेता प्रतिभागियों को पावर जिम की ओर आकर्षक इनाम भी दिए जाएंगे। बैठक में नवीन सोनी, आदित्य पाल दास, रोहित बंसल, आशीष, सुनील, गोल्डी, आयुष, विनेंद्र डोगरा व दिनेश आदि मौजूद थे।