नाहन (एमबीएम न्यूज): सराहां विकास खंड में यूको बैंक नैनाटिक्कर शाखा में जबरदस्त आग का राज फोरेंसिक जांच खोलेगी। अब तक की जांच में यह पता चला है कि बैंक के चेस्ट में रखी गई करीब 9 लाख रुपए की नकदी सुरक्षित है। साथ ही अलमारियों का रिकॉर्ड भी बच गया है। लेकिन 7-8 कंप्यूटर स्वाह हो चुके हैं।
गौरतलब है कि नाहन-शिमला मार्ग पर नैनाटिक्कर में सडक़ के किनारे यूको बैंक की शाखा में आज सुबह करीब 9 बजे अचानक ही आग भडक़ने से हडकंप मच गया था। हालांकि प्रारंभिक जांच में शार्ट सर्किट वजह बताई जा रही है, लेकिन पुलिस ने असलियत का पता लगाने के लिए फोरेंसिक टीम को मौके पर बुलाया है। बैंक के आसपास की दुकानों व राजस्व विभाग के कार्यालय को फौरन ही खाली करवा लिया गया था।
नैनाटिक्कर के आसपास की 10 पंचायतों के लिए यह एकमात्र बैंक शाखा थी, लिहाजा उपभोक्ताओं को कई दिन तक परेशानी का सामना भी करना पड़ सकता है। बताया जा रहा है कि एसपी रोहित मालपानी व राजगढ़ की डीएसपी मीनाक्षी भारद्वाज मौके का निरीक्षण कर सकते हैं।
उधर सराहां के थाना प्रभारी बीरू अहमद ने कहा कि जांच की जा रही है। उन्होंने कहा कि बैंक की नकदी व रिकॉर्ड सुरक्षित है। अलबत्ता कंप्यूटर व फर्नीचर पूरी तरह जल चुके हैं।
Leave a Reply