बिलासपुर (अभिषेक मिश्रा): जिला के पीएनबी मलोखर शाखा के प्रबंधक के साथ कुछ लोगो ने रात के अँधेरे में लड़ाई की । प्राप्त जानकारी के अनुसार बुधवार रात पंजाब नेशनल बैंक मलोखर के वरिष्ठ प्रबन्धक गौरव शर्मा बैंक की बैठक के लिए हमीरपुर गये थे ।
जहाँ से वापिस आते वक्त बेरी के पास एक अप्प्लाईड फॉर गाडी और एक बाइक उनका पीछा करने लग गई इन लोगो ने 15 किमी तक इनका पीछा किया और भडेतर के पास सुनसान जगह पर रात करीब दस बजे इन अज्ञात लोगों ने बैंक प्रबंधक की गाड़ी से ओवरटेक करके आगे गाडी लगा कर बैंक प्रबंधक को घेर लिया और बैंक प्रबंधक से लड़ाई झगडा करने लग गए जिससे बैंक प्रबंधक व उनके परिवार के लोग डर गए ।
बैंक प्रबंधक के साथ उनकी पत्नी व 3 वर्ष की बेटी भी थी। बैंक प्रबंधक ने इस बारे में उसी वक्त पुलिस को फोन मिलाया जिसके बाद कुछ स्थानीय लोग भी वहां पहुंच गए। जिसके बाद लोगो को एकत्रित होता देख कर यह अज्ञात लोग वहां से भाग गए। इस मामले की शाखा प्रबंधक ने पुलिस में शिकायत दर्ज करवा दी है । शाखा प्रबंधक मेरठ उत्तर प्रदेश के रहने वाले है। इस घटना की सब लोग निंदा कर रहे है ।
Leave a Reply