22 उम्मीदवार चुनावी मैदान में, दो ने लिया नाम वापिस

ऊना (एमबीएम न्यूज़ ): विधान सभा चुनाव 2017 के लिए जिला के पांचों विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों से अब कुल 22 उम्मीदवार चुनावी मैदान में रह गए हैं जिनमें 41 चिंतपूर्णी से तीन, 42 गगरेट विस निर्वाचन क्षेत्र से चार, 43 हरोली से चार, 44 ऊना विस निर्वाचन क्षेत्र से पांच तथा 45 कुटलैहड विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र से छह उम्मीदवार शामिल हैं।
      इस बीच नामांकन वापसी के आखिरी दिन 41-चिंतपूर्णी से निर्दलीय उम्मीदवार यशपाल सिंह तथा 45 कुटलैहड विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र से अशोक कुमार शर्मा ने अपने-अपने नामांकन पत्र वापिस ले लिए। जबकि नामांकन पत्रों की पुन:जांच में 41 चिंतपूर्णी से राष्ट्रीय आजाद मंच से शाम लाल, लोकगठबंधन पार्टी से केवल कृष्ण पाल तथा समाजवादी पार्टी से अजय वर्धन के नाम रदद हो गए।
    इस संबंध में संबंधित विधानसभा क्षेत्रों के निर्वाचन अधिकारियों ने बताया कि 41 चिंतपूर्णी विधानसभा क्षेत्र से अब कुल तीन प्रत्याशी जिनमें भाजपा से बलवीर सिंह, कांग्रेस से कुलदीप कुमार तथा बहुजन समाज पार्टी से रंजीत सिंह चुनावी मैदान में रह गए हैं। 42 गगरेट विस निर्वाचन क्षेत्र से चार प्रत्याशीयों जिनमें भाजपा के राजेश ठाकुर, कांग्रेस के राकेश कालिया, बीएसपी के लेखराज कतनोरिया तथा निर्दलीय सुभाष शर्मा के बीच चुनावी जंग होगी।
     इसी तरह 43 हरोली विधानसभा क्षेत्र से कुल चार उम्मीदवार चुनावी जंग में रह गए हैं जिनमें भाजपा से राम कुमार, कांग्रेस से मुकेश अग्रिहोत्री, बीएसपी से विरेन्द्र कुमार तथा निर्दलीय रविंद्र पाल सिंह मान शामिल हैं। 44 ऊना विस निर्वाचन क्षेत्र से चुनावी मैदान में पांच उम्मीदवारों के बीच मुकाबला होगा जिनमें भाजपा के सत्तपाल सिंह सत्ती, कांग्रेस के सतपाल सिंह रायजादा, बहुजन समाज पार्टी के रवि कुमार तथा निर्दलीय राजीव गौतम व गुलजार सिंह शामिल हैं।
      45 कुटलैहड विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र से अब कुल छह प्रत्याशी चुनावी मैदान में रह गए हैं जिनमें भाजपा के विरेंद्र सिंह कंवर, कांग्रेस के विवेक शर्मा, बीएसपी के मनोहर लाल, स्वाभीमान पार्टी के संदीप शर्मा तथा निर्दलीय शिवहरि पाल तथा स्वर्णदास शामिल हैं।

Posted

in

,

by

Tags:

Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *