हमीरपुर(एमबीएम न्यूज़): भोरंज विधानसभा क्षेत्र में कांग्रेस की राह आसान हो गई है। कांग्रेस से नाराज चल रहे प्रेम कौशल ने अब आजाद उम्मीदवार लडऩे के फैसले को वापस लेते हुए नाम वापिस ले लिया है। लगता है कि कांग्रेस हाईकमान उन्हें मनाने में कामयाब रही।
कांग्रेस से टिकट न मिलने पर प्रेम कौशल ने अपनी भड़ास सोशल मीडिया पर भी निकाली थी। लेकिन कांग्रेस के वरिष्ठ नेता व उन्हें मनाने में आखिरकार कामयाब रहे। कांग्रेस प्रत्याशी सुरेश कुमार के लिए प्रेम कौशल मुसिबत बने हुए थे। लेकिन अब प्रेम कौशल ने भी अपना नामांकन वापिस ले लिया है जिससे भोरंज कांग्रेस की परेशानी दूर हो गई है।
अब बीजेपी ओर कांग्रेस को अपनो से जो खतरा बना था बह टल गया है। अब मुकाबला बीजेपी की कमलेश कुमारी व कांग्रेस के सुरेश कुमार के बीच है। लेकिन आज़ाद उम्मीदवार धनी राम धीमान भी मैदान में हैं और धीमान कहीं न कहीं बीजेपी के लिए मुसीबत बन सकते हैं।
Leave a Reply