कांग्रेस कार्यालय में गाली गलोच के बाद धमकी……..

बिलासपुर(अभिषेक मिश्रा ):  जिला के जुखाला क्षेत्र में कांग्रेस कार्यकर्ताओ द्वारा एक व्यक्ति के साथ गाली गलोच करने के बाद उसको धमकी देने का मामला सामने आया है। श्रीनैना देवी जी विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले जुखाला क्षेत्र में अभी कुछ दिन पूर्व ही कांग्रेस ने अपना कार्यालय खोला है । सड़क किनारे खुले इसे कार्यालय में गुरूवार की सुबह ही कुछ कार्यकर्त्ताऔ द्वारा एक व्यक्ति को कार्यालय के अन्दर बुला कर उसके साथ गाली गलोच तथा जान से मारने की धमकी देने का मामला सामने आया है  ।
       आशामझारी गाँव के सोहन लाल ने बताया की जब वह  सड़क से गुजर रहा था तो कार्यालय में बैठे  कांग्रेस के समर्थको ने उसे कार्यालय के अन्दर बुलाया जब सोहन सिंह कार्यालय के अन्दर गया तो कांग्रेस के कार्यकर्ताओ ने उसके साथ यह कह कर बहस शुरू कर दी कि वह कांग्रेस के वोट ख़राब कर रहा है । सोहन सिंह ने बताया कि इस कार्यालय में कोटला पंचायत का उपप्रधान सुमन ठाकुर बैठा था जिसने उसके साथ गाली गलोच शुरू कर दी और उसे जान से मारने की धमकी दी  ।
       सोहन सिंह ने बताया कि सुमन ठाकुर ने उसके साथ वहाँ हाथापाई शुरू कर दी पर वहाँ पर अन्य कांग्रेस के समर्थको ने उसे रोका जिसके बाद उसे जान से मारने की धमकी दी । सोहन सिंह ने बताया कि वह ब्रह्म्पुखर में हेयर ड्रेसर का काम करता है तथा वहा से घर आते – जाते वक्त काई बार लेट हो जाता है उसे सुमन ठाकुर से जान का खतरा है । सोहन सिंह ने पुलिस चौकी नाम्होल में इसकी शिकायत दर्ज करवा दी है ।
      वहीँ इस मामले में कांग्रेस कार्यकर्ताओ ने भी नम्होल लिस  चौकी में क्रॉस ऍफ़आईआर दर्ज करवा दी है ।  कांग्रेस कार्यकर्ताओं द्वारा दी गई शिकायत में कोटला पंचायत के उपप्रधान सुमन ठाकुर ने कहा है कि गुरूवार सुबह करीब साढ़े 9 बजे जब वह अन्य कांग्रेस कार्यकर्ताओं के साथ कांग्रेस कार्यलय जुखाला में बैठे थे उस समय सोहन सिंह नामक व्यक्ति वहा आया और उसने उन सभी के साथ गाली गलोच शुरू कर दी ।
     जब इस मामले में हमने पुलिस चौकी नम्होल में चौकी प्रभारी सोहन सिंह से संपर्क किया तो उन्होंने कहा कि दोनों पक्षों की शिकायत आई है जिस पर जांच शुरू कर दी गई है ।

by

Tags:

Comments

One response to “कांग्रेस कार्यालय में गाली गलोच के बाद धमकी……..”

  1. Vikram thakur

    चुनाव के समय ही काँग्रेसी ऐसा कर रहे हैं,अगर कहीं इनका प्रतिनिधि जीत जाए तो,तब तो ये पागल भी हो सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *