हमीरपुर(एमबीएम न्यूज़ ): सुजानपुर में चुनावी प्रचार के दौरान पत्रकारों से अनौपचारिक बातचीत करते हुए प्रो0 प्रेम कुमार धूमल ने दावा करते हुए कहा की अभी तो पहला सर्वे आया है, निश्चित तौर पर आने वाले समय में भाजपा को मिलने वाली सीटों की संख्या में इजाफा होगा।
प्रो0 धूमल ने कहा की जनता का रिस्पोंस सबको दिख रहा है और पार्टी ने लक्ष्य दिया था 50 प्लस लेकिन सर्व स्पर्शी कार्यक्रम जो पार्टी ने शुरू किये हैं, समाज का प्रत्येक वर्ग पार्टी से जुड़ा है, महिला वर्ग हो, युवा वर्ग हो, दलित समुदाय हो, पार्टी को मिल रहे सभी वर्गों के सहयोग समर्थन से हम समझते हैं की पार्टी का जो टारगेट 50 प्लस का है वो अब 60 प्लस का हो जाएगा। जब तक चुनाव होगा पार्टी 60 से भी अधिक सीटों पर बढत बना लेगी।
प्रो0 धूमल ने पार्टी से नाराज और बागियों के सवाल के उत्तर में कहा की बहुत सारे लोगों ने तो नामांकन ही दाखिल नहीं किया है, उनको मना लिया गया है, उनको कहा गया है की प्रत्येक विस क्षेत्र में पार्टी के सौ पचास ऐसे कार्यकर्ता होते हैं जिनको टिकट दिया जा सकता है लेकिन प्रत्याशी तो एक ही होगा। इसलिए जिसको टिकेट मिला है उसको सफल बनाइए और जो अन्य काबिल लोग छूट गये हैं उनको पार्टी सत्ता में आने पर पूरा मान-सम्मान देगी।
Leave a Reply