भोरंज में चार कमरों का मकान जलकर राख

हमीरपुर(एमबीएम न्यूज़ ):  उपमण्डल भोरंज के कडोहता पंचायत के बुल्हा मनोह में आगजनी की घटना ने दो परिवारों के सिर से घर का साया छीन लिया ओर लगभग तीन लाख का नुकसान हो गया। उपप्रधान वीरेंद्र डोगरा ने जानकारी देते हुए बताया कि साथ लगते घरों में रशमा देवी पत्नी मेहर चन्द व रिखी राम पुत्र मुंशी राम गांव बुहला मनोह में बुधबार दोपहर अचानक आग लगने से दो कमरों का दो मंजिला मकान राख हो गया।
      घर के मालिक घर मे नही थे कि दोपहर को अचानक आग लग गई आग देख पड़ोसियों ने शोर मचाना शुरू किया जिससे और लोग भी इकट्ठे  हो गए लेकिन आग इतनी भयंकर थी कि आग की लपटों ने पूरे घर को जला कर रख कर दिया।
    उधर हल्का पटवारी परषोतम लाल ने बताया कि दोनों परिवारों का लगभग 3 लाख का नुकसान हो गया है प्रशासन कि तरफ से पीडि़त परिवारों को 5-5 हजार की फौरी राहत दे दी गई है।

by

Tags:

Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *