हमीरपुर(एमबीएम न्यूज़ ): जिला प्रशासन की अनदेखी के कारण वर्षो से रास्ते का काम पूरा न होने पर ग्रामीणों ने खुद ही रास्ते को बनाने का जिम्मा उठा लिया। घनाल कलां के ग्रामीणों ने खुद ही रास्ता बनाने का काम शुरू कर दिया है। दो साल पहले बरसात के समय नगर परिषद के अंतिम छोर पर स्थित घनाल कलां को जाने वाला रास्ता क्षतिग्रस्त हो गया था।
दो साल से लोग रास्ता क्षतिग्रस्त होने से परेशानी झेल रहे थे। लोगों में नगर परिषद के खिलाफ गहरा रोष पनप रहा है। हर साल स्थानीय युवकों द्वारा आवाजाही करने के लिए रास्ता बनाया जा रहा है। नगर परिषद द्वारा रास्ते के नाम पर एक डंगा बनाया गया है। जिससे लोगों को दुर्घटना का भय बना रहता है। रास्ता टूटा होने से स्कूल जाने वाले बच्चों के अभिभावक परेशान रहते हैं।
सुनील, अजय सिंह, राजकुमार, सुदर्शन, शक्ति चंद, प्यार चंद, लक्की आदि का कहना है दो साल से डंगे से होकर ही जाना पड़ता है। कई बार कमेटी को बताया नगर परिषद के कार्यकारी अधिकारी को भी कई बार दिखाया गया। लेकिन आज दिन तक समस्या का कोई समाधान नहीं हुआ।
उन्होंने बताया कि अगर कोई बीमार हो जाता है तो उसको वाया बडू ले जाना पड़ता है। जिससे जिला पहुंचने में एक घंटा लग जाता है। अब लोगों ने खुद ही रास्ता बनाने का काम शुरू कर दिया है।