बिलासपुर(अभिषेक मिश्रा): भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष एवं नयनादेवी जी विधानसभा के विधायक रणधीर शर्मा ने शनिवार को तन्बौल के गांव नाल, री पंचायत के गांव मौडू धरोट पंचायत के गॉव लखनू में नुक्कड सभाओं को सम्बोधित किया। इसी दौरान धरोट पंचायत के गॉव लखनू में 25 परिवारों ने कॉग्रेस पार्टी छोडकर भाजपा का दामन थाम लिया और उन्होने मोदी की नीतियों से प्रभावित होकर उन परिवारों ने भाजपा में पूरा विश्वास व्यक्त किया। उन्होने कहा कि विधानसभा चुनाव के चलते प्रदेश में इतना अच्छा वातावरण है कि कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ताओं समेत नेताओं में भी भाजपा में शामिल होने की होड लगी हैं।
इस समय प्रदेश में कांग्रेस का ग्राफ गिर चुका है। जनता वीरभद्र सरकार द्वारा माफियाराज व जंगलराज फैलाने के कारण परेशान है। प्रदेश की जनता देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी के व्यक्तित्व एवं कृतित्व के कारण भारतीय जनता पार्टी की ओर आकर्षित हो रही हैं। उन्होने पूर्व मन्त्री से भी पूछा है कि इन 5 सालों में कैबीनेट स्तर का रैंक होते हुए भी इस विधानसभा के लिए क्या किया। शर्मा ने नयनादेवी विधानसभा क्षेत्र के लिए कोठीपुरा में 1500 करोड की लागत से बनने वाले एम्स संस्थान स्वीकृत करवाकर शिलान्यास करवा दिया।
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी ने जिस तरह से दुनिया में देश का नाम रौशन किया और आतंकवाद, भ्रष्टाचार और बेरोजगारी जैसी समस्याओं का समाधान करने के लिए ठोस कदम उठाये और हिमाचल में कांग्रेस सरकार होने के बावजूद भी 65 राष्ट्रिय राजमार्ग, केन्द्रीय विश्वविद्यालय आईआईआई टी, आईआईएम, हाईड्रो इंजीनियरिंग कालेज और एम्स जैसी संस्थान दिये है उससे हिमाचल की जनता प्रधानमन्त्री मोदी के हाथ मजबूत करने के लिए हिमाचल में भाजपा की सरकार बनाएगी।
इनके साथ कैप्टन चौधरी राम, कल्पना शर्मा प्रधान ग्राम पंचायत री, हिमा देवी अध्यक्ष बीडीसी स्वारधाट, पूर्व जिला परिषद सदस्य बाबा मनमोहन सिंह, कैप्टन गंगा राम, जगदीष बीडीसी सदस्य, बलबीर सिंह पप्पी पूर्व प्रधान टोबा , सोमा देवी, हरिशरण परमार आदि मौजूद थे ।