सागंला वेली के छात्रों ने करछम पायनियर यूनिट में ली सेना की गतिविधियों की जानकारी

रिकांगपिओ(जीता सिंह नेगी): जिला के सागंला वेली के सीनियर सकेंडरी स्कूल कटगांव व समस्त स्कूलों के सैकंडो छात्र-छात्राओ ने एक दिवसीय स्कूली टूर आर्मी एरिया करछम पायनियर यूनिट क्षेत्र का दौरा किया।

          इस एक दिवसीय दौरे में छात्र-छात्राओं ने सीमा पर तैनात सैनिको के हर सुरक्षा से संबधित गतिविधियों व किस तरह सीमा की रक्षा के सैनिक तैयार होते है व शरीरिक प्रक्रिया को बरीकी से जाना। इस अवसर पर ले. कर्नल बीएस गहलावत, ओफिसर कमांडिगं 1841 पयनियर यूनिट करछम ने छात्रो को सेना की हर गतिविधि पर विस्तार से जानकारी दी।

       छात्रो को यूनिट के सैनिक कर दिनचर्या प्रक्रिया को भी दिखाया गया। इस अवसर पर छात्रो ने सैनिकों के हथियार के बारे में भी विस्तार से जानकारी ली। छात्र-छात्राएं भी भारतीय सैनिकों की हर गतिविधियो को देख कर प्रभावित हुए व छात्रो ने पढाई के बाद देश की रक्षा के लिए सेना मे शामिल होने का भी सकंल्प लिया।


by

Tags:

Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *