मुख्य चुनाव अधिकारी ने नाहन में की चुनाव प्रबन्धों की समीक्षा 

नाहन (एमबीएम न्यूज़ ):  जिला में विधानसभा चुनाव प्रबन्धों की समीक्षा करते हुए मुख्य चुनाव अधिकारी  प्रदेश  पुष्पेन्द्र राजपूत ने जिला निर्वाचन अधिकारी को निर्देश दिए कि जिला के पांचों विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र में बूथ स्तर पर मतदाताओं को चुनाव में वोट डालने और वीवीपेट के बारे जानकारी दी जाए ताकि 9 नवंबर को होने वाले चुनाव के दौरान मतदान प्रतिशतता में  वृद्धि हो सके ।
उन्होने कहा कि विधानसभा निर्वाचन में पहली बार महिलाओं को चुनाव डियूटी पर लगाया जा रहा है और प्रत्येक निर्वाचन क्षेत्र में दो महिला बूथ स्थापित किए जाएगें जिसमें महिलाओं को ही चुनाव डियूटी पर तैनात किया जाएगा ।
      उन्होने महिलाओं के ठहरने तथा लाने व वापिस छोड़नें की उचित व्यवस्था करने के निर्देश दिए । उन्होने कहा कि जिला में संचार व्यवस्था का निरीक्षण किया जाए और विभिन्न सर्विस प्रोवाईडर के सिगनल चैक किए जाए ताकि चुनाव के दौरान कोई परेशानी न हो । मुख्य चुनाव अधिकारी ने कहा कि चुनाव के दौरान यदि किसी अधिकारी अथवा कर्मचारी बिमार हो जाते है तो उस स्थिति में डियूटी पर तैनात कर्मचारियों को निःशुल्क चिकित्सा सुविधा प्रदान की जाएगी ।
      उन्होने कहा कि जिला की सीमाओं पर लगे बेरियरों पर सीसीटीवी कैमरे स्थापित किए जाएगें जिनमें से तीन बेरियरों में कैमरे स्थापित किए जाएगें । उन्होने पुलिस विभाग को निर्देश दिए कि जिला में सभी लाइसैंसशुदा तथा अवैध रूप से रखे गए हथियारो और विस्फोटक सामग्री जमा करवाने के लिए प्रभावी कदम उठाए जाऐं ताकि चुनाव के दौरान किसी प्रकार की कोई घटना पेश न आए । उन्होेने निर्वाचन विभाग को निर्देश दिए कि पोस्टल बेलेट पेपर संबधित मतदाताओं को समय पर उपलब्ध करवाए जाऐं और ऐसे मतदाताओं को वोट डालने के लिए जागरूक किया जाए ।
      उन्होने कहा कि दिव्यागों के लिए मतदान केंद्रों पर बेहतर व्यवस्था की जाए । उन्होने जिला में स्वतंत्र एंव निष्पक्ष चुनाव करवाने के लिए जिला प्रशासन को निर्देश दिए । जिला उपयुक्त एवं जिला निर्वाचन अधिकारी उपायुक्त  बीसी बडालिया ने मुख्य चुनाव अधिकारी का स्वागत करते हुए जिला में किए गए चुनाव प्रबन्धों बारे विस्तृत जानकारी दी । उन्होने बताया कि जिला में कुल 342356 मतदाता है जिनमें 180860 पुरूष और 161496 महिला मतदाता शामिल है ।
     उन्होने जानकारी दी कि जिला में कुल 538 मतदान केंद्र स्थापित किए जाएगें जिनमें से 77 संवेदनशील और 39 अतिसंवेदनशील मतदान केंद्रों की पहचान की गई है । उन्होने कहा कि संवेदनशील और अतिसंवेदनशील मतदान केंद्रों पर अतिरिक्त सुरक्षा व्यवस्था की गई है । उन्होने मुख्य चुनाव अधिकारी को बताया कि जिला में स्थापित सभी मतदान केंद्रों पर पानी, बिजली और शौचालय इत्यादि की व्यवस्था कर दी गई है ।
      पुलिस अधीक्षक रोहित मालपानी द्वारा मुख्य चुनाव अधिकारी को चुनाव के दौरान सुरक्षा संबधी प्रबन्धों बारे जानकारी दी । उन्होने बताया कि जिला में कुल 1949 सुरक्षा कर्मियों को तैनात किया जाएगें । इसके अतिरिक्त दो अर्ध सैनिक बलों की टुकड़ियों को भी तैनात किया जाएगा । बैठक में अतिरिक्त उपायुक्त हरबंस ब्रस्कोन, तहसीलदार निर्वाचन श्रवण नेगी सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे ।

by

Tags:

Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *