थुनाग में पांच दिवसीय सराज दीप उत्सव का हुआ अगाज।

जंजैहली (लीलाधर चौहान):  सराजघाटी के ग्राम पंचायत  थुनाग में मनाया जाने वाने दिवाली मेला सराज दीप उत्सव को बुधवार को -सजयोल नगाडों के साथ अगाज हुआ वहीं मुख्यातिथि के रूप में सेवा निर्वति कॉपरेटिव बैक के मैनेजर गोपाल सिंह ने शिरकत की वहीं यहां पंहुचने पर पर ग्राम पंचायत थुनाग के प्रधान निलमा कुमारी ने उनका टोपी व शॉल  पहना कर स्वागत किया।
      वहीं इस अवसर पर स्कूल के छात्रों ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया वहीं इस अवसर पर मुख्यातिथि गोपाल सिंह ने कहा कि मेले से जहां आपसी भाईचारा बढ़ता  है वहीं मेले से हमारी संस्कृतिको संजोये राखने में सहायता करता है वहीं इस अवसर उन्होने स्कूली छात्रों के रंगारंग  कार्यक्रम के लिए 11सौ रूपये की राशी दी गई।
     वहीं इस अवसर पर ग्राम पंचायत थुनाग की प्रधान निलमा कुमारी ने कहा कि मेले में वालीवॉल,कबोडडी,क्रिकेट,मटका फोड,रास्सा कस्सी,जैस अन्य प्रतियोगिता करवाई जाऐगी,वहीं इसवाद उन्होने कहा कि मेले में दो सांस्कृतिक संध्या और एक संध्या दिन में करवाई जाऐगी जिसमें 20 अकतूबर को बीएस भारद्धवाज,और 21 शाम  को  रॉक्स सटार कलाकार संतोश तोशी होगे वहीं 21 अक्तूबर दिन को युवा दिलो की धडकन इंन्द्र जीत होगें।
    वहीं मेले के समापन पर मुख्यातिथि के साथ बीडीसी सदस्य खेम दासी,ग्राम पंचायत थुनाग के प्रधान निलमा कुमारी,उप प्रधान खेम सिंह,पुर्व सेवा र्निवति अध्यापक लक्षमण सिंह,पुश्प राज,व इत्यादि लोग मौजूद रहें।

by

Tags:

Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *