ऊना (एमबीएम न्यूज़ ): जिला के उपमंडल बंगाणा के अंतर्गत थाना कलां का रहने वाला 25 वर्षीय युवक करंट की चपेट में आ गया। स्वास्थ्य बिगड़ने पर युवक को परिजनों सहित साथियों ने क्षेत्रीय अस्पताल में भर्ती कराया था। जहां पर स्वास्थ्य सुधार के बाद चिकित्सक ने उसे छुट्टी दे दी है।
मामले की सूचना के बाद पुलिस ने भी जांच शुरू कर दी है। जानकारी के अनुसार बंगाणा के तहत थानाकलां का रहने वाला राजीव क्षेत्र के तहत दिवाली पर्व के दिन वीरवार को करंट की चपेट में आ गया। वीरवार सुबह राजीव क्षेत्र के तहत बिजली के कार्य में जुटा हुआ था।
इस दौरान उसके हाथ में पकड़ी तारों में एकाएक करंट आ गया। जिससे राजीव की हालत बिगड़ने लगी। हालांकि समय रहते साथियों ने राजीव को करंट की चपेट से छुड़ा लिया था। वहीं परिजनों की मदद से उसे क्षेत्रीय अस्पताल पहुंचाया गया। अस्पताल के एमएस डॉ भारत भूषण कटोच ने बताया कि करंट की चपेट में आए युवक को उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई है। उसके स्वास्थ्य में काफी सुधार है।