मोबाइल कॉल कर 59 हजार का लगाया चुना 

बिलासपुर (अभिषेक मिश्रा ): फर्जी कॉल कर एटीएम नंबर और पिन पूछ  कर पैसे उड़ाने की घटनाएं थम नही रही है प्रदेश में रोजाना ऐसी फर्जी कॉल कर हिमाचल वासियों के बैंक खाते से लाखो रुपए  उडाये जा रहे है। ऐसा ही एक मामला मंगलवार को  जिला के भराड़ी थाना के तहत आने वाले देहरा टांडा  गांव में सामने आया । सन्तोखा राम को मंगलवार को करीब साढ़े ग्यारह बजे एक ऐसा ही फर्जी कॉल आया और उसे कहा गया कि वह पीएनबी बैंक हटवाड़  से दीपक   बोल रहा है।
      और आपका बैंक अकाउंट व एटीएम कार्ड बंद होने वाला है। इसलिये आप अपना आधार नम्बर व एटीएम कार्ड का  नम्बर दो। जिससे आपका अकाउंट अपडेट किया जा सके । सन्तोखा राम ने बैंक अकाउंट अपडेट करने के लिए यह सारी जानकारी कॉल करने वाले व्यक्ति को दी जिसके बाद उसके बैंक खाते से 59  हजार रुपये निकाल लिए गये । ठगी का शिकार हुए सन्तोखा राम ने पुलिस व साइबर सेल में ठगी की  शिकायत दर्ज करवा दी है।
      पुलिस ने प्राथमिक्ता से मामले की छानबीन  शुरू कर दी है।   सन्तोखा राम ने बताया कि वह शिक्षा विभाग से सेवानिवर्त हुए हैं। पीएनबी शाखा हटवाड़ में उनका बैंक अकाउंट है। दिन के करीव साढ़े ग्यारह बजे उनके मोबाईल पर फोन आया। फोन करने वाले व्यक्ति ने कहा कि वह पीएनबी हटवाड़ से बोल रहा है तो उन्होंने उसे बैंक अकाउंट, आधार नम्बर व एटीएम कार्ड का नम्बर दे दिया। महज दो मिनट के भीतर ही उनके अकाउंट से 59 हजार रुपये की राशि निकाल ली गई।
       सन्तोखा राम ने जब इस बारे में बैंक में फोन किया तो पता चला कि दीपक नाम का कोई सख्श वहां काम ही नही करता है। ठगी का शिकार हुए सन्तोखा राम ने इसकी ऑनलाइन शिकायत भी दर्ज करवा दी। यहां सोचने योग्य  पहलू है कि ऑनलाइन शिकायत के बाद दोबारा उक्त नम्बर से फोन आया व कहा गया कि आपने इसकी शिकायत क्यों करवा दी है।
     आपका पैसा जल्द ही आपके खाते में आ जाएगा। गौरतलब है कि इस तरह से ठगी करने का यह पहला मामला नही है। क्षेत्र में इससे पहले भी कई ऐसे मामले सामने आ चुके हैं। लेकिन ठगी करने वाला यह गिरोह अभी तक पुलिस गिरफ्त से बाहर है। ठगी का शिकार हुए सन्तोखा राम पहले ही बीमार  रह रहे हैं जिनका इलाज चंडीगढ़ से चला हुआ है। भराड़ी थाना प्रभारी राकेश चंद ने बताया कि इस संदर्भ में शिकायत मिली है । मामले की छानबीन की जा रही है।

by

Tags:

Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *