बिलासपुर (अभिषेक मिश्रा ): जिला के लिए नियुक्त चुनाव व्यय आब्जर्बर महावीर ने घुमारवीं विधान सभा क्षेत्र के चुनाव की तैयारियों के संबंध में एस डी एम कार्यालय का दौरा किया तथा चुनाव व्यय के लिए गठित की गई टीमों से चुनाव व्यय से संबंधित जानकारी मांगी।
आब्जर्बर ने शिकायत कक्ष का निरीक्षण भी किया। आब्जर्बर ने बैग समूह की गतिविधियों और कामकाज की जानकारी भी मांगी। उन्होंने नैतिक मतदान के लिये लोगोंको प्रेरित करने के लिए बल दिया।
आदर्श चुनाव संहिता का पालन करवाने के लिये लोगों को जागरूक करने के लिए कहा। इस दौरान एस डी एम एवं रिटिर्नंग अधिकारी घुमारवीं अनुपम ठाकुर भी उपस्थित रहे।
Leave a Reply