कुल्लू(एमबीएम न्यूज़): विधानसभा क्षेत्र से भाजपा से टिकट के तलबगार एवं वर्तमान विधायक महेश्वर सिंह ने दिल्ली दरबार से वापिस लौटते ही अपने निवास सुलतानपुर में कार्यकर्ताओं की बैठक बुलाई और कार्यकर्ताओं के साथ चुनावों को लेकर मंथन किया।
इस मौके पर महेश्वर सिंह के समर्थकों ने भाग लिया और आने वाले चुनावों को लेकर रणनीति तैयार की। इस मौके पर महेश्वर सिंह ने अपने समर्थकों को उचित दिशा निर्देश जारी किए और चुनावों के लिए तैयार रहने को कहा है।
बताया जा रहा है कि महेश्वर सिंह दो दिनों तक दिल्ली दरबार में अपने लिए टिकट की पैरवी करने गए थे और दिल्ली में उन्होंने कई बडे़ नेताओं से मुलाकात की और अपने लिए जिला विधानसभा क्षेत्र से टिकट की पैरवी भी की।
Leave a Reply