उपायुक्त ने चौगान में फहराया एक सौ फुट ऊंचाई वाला राष्ट्रीय ध्वज 

नाहन (एमबीएम न्यूज़ ): ऐतिहासिक चौगान में आज एक सादे एवं आकर्षक समारोह में उपायुक्त बी0सी0 बडालिया द्वारा एक सौ फुट ऊंचाई वाले राष्ट्रीय ध्वज का अनावरण किया । उन्होने कहा कि इस  राष्ट्रीय ध्वज से लोगो तथा  विशेषकर युवाओं को देश की एकता व अखण्डता की प्रेरणा मिलती रहेगी ।
      उन्होने कहा कि इस राष्ट्रीय ध्वज से नाहन चौगान की शोभा एवं सौंदर्यकरण  में चार चांद लगेगें और ध्वजारोहण के स्वर्णिम क्षण सदैव चिरस्मरणीय रहेगें । उन्होने एक सौ फुट ऊंचाई वाले राष्ट्रीय ध्वज स्थापित करने के लिए हिप्र राज्य सहकारी बैंक नाहन का आभार व्यक्त किया ।
     इस अवसर पर अतिरिक्त उपायुक्त हरबंस ब्रस्कोन, एसडीएम नाहन कृतिका कुलहरी, भरत भूषण मोहिल, जिला प्रबंधक सहकारी बैंक शिव कुमार सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे ।

by

Tags:

Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *