बिलासपुर (अभिषेक मिश्रा) : पेयजल बचाओ का उपदेश देने वाले आईपीएच विभाग खुद इस बात पर कितना गौर करता है इस बात का पता ओहर पंचायत में देखने को मिलता है। यहां पेयजल स्टोरेज टैंक को जाने वाली पाइपे रास्ते में लिक है जिस वजह से रोजाना हजारो लीटर पेयजल सडको पर बर्बाद हो रहा है । स्थानीय लोगो ने इस बारे में कई बार विभाग को अवगत करवाया जिसके बावजूद विभाग के कानो में जूं तक नहीं रेंगी और बार – बार बताने के बावजूद यह पेयजल ऐसे ही रोजाना हजारो लीटर की मात्रा में सडको पर व्यर्थ बह रहा है ।
आईपीएच विभाग द्वारा बरती जा रही इस लापरवाही को लेकर ओहर पंचयात के स्थानीय निवासी सुभाष गुप्ता, रमेश कुमार, वार्ड सदस्य ममता देवी, सुनीता वार्ड सदस्य रणजी बर्धन, जगदीश चन्द, गुरदेव कौशल, नन्दलाल शर्मा आदि का कहना है कि भले ही विभाग पानी के बचाओ के लिए लाखों दावे पेश करे लेकिन जमीनी सच्चाई कोसों दूर हैं । जिसका जीता जागता उदाहरण ग्राम पंचायत ओहर के तहत आने वाली उठाऊ पेयजल योजना रपैड बागठेदु में देखा जा सकता है । रपैड के पम्प हाउस से जाने वाली मुख्य पाइप लाइन रहिंया स्थान पर कई स्थानों से लीकेज होने के कारण जो पानी टैंक में जाना चाहिए वह सैंकड़ों लीटर पानी सड़क वह नाले में फजूल बह रहा है। जबकि इस योजना के तहत कई गांव आते हैं जिनमे भगेड, बकरोया, मझसु मझौन, रहिंया, पलतीं,सेपडा ददयाणा आदि के सैंकड़ो परिवार आते है ।
लोगो ने बताया कि विभाग को पहले भी कई बार इस बारे में अवगत कराया गया है परन्तु आज तक कोई कार्यवाही नही हुई । लोगो ने विभाग से आग्रह करते हुए कहा कि लीकेज पाइपों को ठीक करवाया जाए । उधर विभाग के सहायक अभियंता लेखराज शर्मा ने कहा कि लीकेज पाइपों को जल्द ही ठीक करवा दिया जाएगा ।