बिलासपुर (अभिषेक मिश्रा) : जिला के घुमारवीं क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले भराड़ी थाना की पुलिस ने भटवाड़ा गाँव में एक पिकअप जीप से 101 अवैध पेटी शराब पकड़ी।
यह जीप भेगटु से घण्डलवीं की तरफ जा रही थी, थाना प्रभारी राकेश चंद ने अपनी टीम कपिल, राकेश, श्यामलाल, राजेश के साथ के साथ नाका लगाकर खड़े थे जब उन्होंने सामने से आती पिकअप जीप को आते देखा तो उस पर पुलिस को कुछ असंका हुई तो उन्होंने जीप को रुकवाया, जैसे ही जीप को रोका तो गाड़ी से 101 पेटी अंग्रेजी शराब बरामद हुई।
थाना प्रभारी राकेश चन्द ने इस बात की पुष्टि की है और उन्होंने बताया कि पिछली रात को यह शराब बरामद की है व पिक अप जीप के ड्राइवर को आज अदालत में पेश करने के लिए भेज दिया गया है।
Leave a Reply