52 दून विधानसभा क्षेत्र में वीवीपैट जागरूकता कार्यक्रम आरम्भ

सोलन (एमबीएम न्यूज़ ): 52-दनू विधानसभा क्षेत्र में मतदाताओं को वीवीपैट (वोटर वैरिफाईड पेपर ऑडिट ट्रेल) मशीन के संबंध में जागरूक करने के लिए अभियान आरम्भ कर दिया गया है। यह जानकारी पंजीकरण अधिकारी एवं उपमण्डलाधिकारी नालागढ़ आशुतोष गर्ग ने दी। उन्होंने कहा कि अभियान के तहत मतदाताओं को वीवीपैट के उपयोग एवं लाभ की जानकारी दी जाएगी।

        उन्होंने कहा कि कार्यक्रम के तहत आज 52-दून विधानसभा क्षेत्र की ग्राम पंचायत ढकरयाणा, गोयला, चण्डी तथा घड़सी में जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए गए। इस कार्य के लिए भारत के निर्वाचन आयोग के निर्देश पर डेमोक्रेस वैन का प्रयोग किया जा रहा है।

     आशुतोष गर्ग ने कहा कि अभियान के तहत 52-दून विधानसभा क्षेत्र में 11 अक्तूबर को ग्राम पंचायत पट्टा-बाडियां, पट्टा-नाली, भावगुडी तथा जगजीतनगर, 12 अक्तूबर को ग्राम पंचायत बढलग, बुघार कनैता, दाडवा तथा कुठाड, 13 अक्तूबर को ग्राम पंचायत कालूझण्डा, मंधाला, बरोटीवाला तथा सुरजपुर, 14 अक्तूबर को ग्राम पंचायत झाडमाजरी, हरिपुर सण्डोली, गुल्लरवाला तथा लेही, 15 अक्तूबर को ग्राम पंचायत भटोलीकलां, किशनपुरा, ढेला तथा थाना, 16 अक्तूबर को ग्राम पंचायत लोधी माजरा, मानपुरा, मलपुर तथा बवासनी, 17 अक्तूबर को ग्राम पंचायत साईं, सौडी, सनेड़, नंदपुर तथा नालका एवं 18 अक्तूबर को नगर परिषद बद्दी क्षेत्र में लोगों को जागरूक किया जाएगा। उन्होंने कहा कि यह अभियान प्रतिदिन निर्धारित तिथियों पर प्रातः 11 बजे से सांय 4 बजे तक आयोजित किया जाएगा।


Posted

in

,

by

Tags:

Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *