कुल्लू(एमबीएम न्यूज़ ): भुंतर-मणिकर्ण मार्ग में सूमारोपा के पास पुलिस ने एक नेपाली को चरस के साथ धर दबोच लिया है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार जरी चौकी प्रभारी एएसआई नंद लाल ने अपने टीम के साथ सूमारोपा के पास नाका लगाया था। इस दौरान कसोल की तरफ से एक नेपाली मूल का व्यक्ति पैदल आया।
पुलिस ने शक के आधार पर उसकी तलाशी ली तो उसके कब्जे से 1 किलो 186 ग्राम चरस बरामद की गई। एएसपी निश्चिंत सिंह नेगी ने बताया कि चरस के साथ पकड़े गए व्यक्ति की पहचान रमेश निवासी नेपाल के रूप में हुई है।
चरस तस्करी के मामले में पकड़े गए आरोपी को बुधवार को न्यायालय में पेश किया जाएगा। एएसपी ने बताया कि चरस तस्कर ने यह चरस किससे खरीदी थी और कहां ले जा रहा था, पुलिस इसकी गहनता से जांच कर रही है।
Leave a Reply